विवेक ओबेरॉय के खिलाफ FIR की मांग, मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को लिखा पत्र
विवेक ओबेरॉय (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. बताना चाहते है कि मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. मीम के जरिए महिला पर अपमानजनकर टिप्पणी को लेकर मुंबई महिला कांग्रेस ने उनपर आईपीसी (IPC) की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.

गौरतलब है कि सोमवार को विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान (Salman Khan), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान-ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था. ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था. तमाम लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. यह भी पढ़े-विवेक ओबेरॉय ने विवादित ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी, कहा- किसी महिला का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता

इस मामले पर जब सोमवार को उनसे सवाल किया गया तो अभिनेता (Vivek Oberoi) ने कहा था कि मेरी गलती क्या है जो मैं माफी मांगूं. लेकिन लोगों के गुस्से और महिला आयोग की सक्रियता के बाद मंगलवार को विवेक बैकफुट पर हैं. 24 घंटे के अंदर ही विवेक (Vivek Oberoi) ने माफी मांगते हुए विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया है.

वही दूसरी तरफ विवेक (Vivek Oberoi) के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विवेक के रेवैये पर कड़ी आपत्ति जताई थी. एनसीपी ने विवेक (Vivek Oberoi) के ट्वीट पर सवाल उठाया, "कोई एक पद्मश्री सम्मानित शख्स के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. राष्ट्रीय और राज्य महिला कमीशन क्या कर रहा है?" एनसीपी (NCP) ने कहा, "उसके (विवेक ओबेरॉय) खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए और उसे गिरफ्तार करना चाहिए."