Laxmmi Bomb: राघव लॉरेंस की एग्जिट के बाद अक्षय कुमार की फिल्म को मिलेगा नया डायरेक्टर? ये रही पूरी डिटेल्स
फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का पोस्टर रिवील किया था. फैन्स को इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार का लुक बेहद पसंद भी आया. पोस्टर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही इस फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया. निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं. उनका कहना था कि उन्हें बिना बताए फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया. इस बारे में उनसे कोई चर्चा नहीं की गई थी. इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया.

खबरों की माने तो फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को मुलाकात की ताकि वे फिल्म के भविष्य के बारे में बात कर सकें. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक नए निर्देशक को साइन कर लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि, "सितंबर में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी और तब तक सब ठीक हो जाएगा. मुंबई में शूटिंग के लिए अक्षय ने 40 दिन की डेट्स दे दी है. राघव के साथ कम्युनिकेशन गैप था और उसे सही कर पाना मुश्किल था. हमें नए निर्देशक को लेकर फैसला जल्द लेना होगा."

आपको बता दें कि फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' तमिल फिल्म 'मुनी 2: कंचना' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन, तुषार कपूर और आर माधवन को भी देखा जाएगा. यह फिल्म 5 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.