मुंबई: नवविवाहित(Newly Married) रणवीर सिंह(Ranveer Singh) सुखद वैवाहिक जीवन का रहस्य जानते हैं. उनके अनुसार पत्नी जो भी कहे, उसके लिए 'हां' कहें. रणवीर ने शनिवार रात आयोजित शादी के रिसेप्शन(Reception) में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) को देखते हुए यह बात कही, जहां महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से लेकर क्रिकेट-जगत से एम.एस. धौनी(M.S.Dhoni) जैसी हस्तियां मौजूद थीं. कार्यक्रम में अमिताभ ने अपने गीत 'जुम्मा चुम्मा'(Jumma-Chumma) पर डांस किया और सुपरस्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) के साथ 'छईयां छईयां' पर थिरके.
रणवीर और दीपिका ने मुंबई में शनिवार को द ग्रैंड हयात(The Grand Hyatt) में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड(Bollywood), खेल(Sports) और राजनीति(Politics) से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में न केवल बिग बी और शाहरुख, बल्कि करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) और वरुण धवन(Varun Dhavan) ने भी रणवीर के साथ 'जुड़वा'(Judwaa) के गीत पर डांस किया.
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह के सामने दीपिका पादुकोण ने मीडियाकर्मियों से कहा- भाभी कहकर मत बुलाओ, देखें Video
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा(Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा(Raj Kundra) ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें रणवीर ज्ञान भरी बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह दीपिका की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, "जीवन में सफलता की कुंजी यह है कि वह (पत्नी) जो भी कहें, उस पर 'हां' कहें."