अनुष्का शर्मा के बाद आयुष्मान खुराना ने भी की पुलिस पर हुए हमलों की कड़ी निंदा
आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

बॉलिवुड के स्टार अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने के लिए अपने सोशल साईट पर पोस्ट करते हैं. कभी वे अपने फैंस के मनोरंजन के लिए कविता लिखते हैं तो वही किताबों को दोस्त बनाकर इस क्वारंटाइन (Quarantine) में उसका लाभ उठाने की सलाह देते हैं. इसी बीच आयुष्मान ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों पर अपना कड़ा रिएक्शन दिया हैं.

आयुष्मान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने लिखा हैं यह बहुत ही शर्मनाक और डरावनी बात हैं कि इस महामारी के समय जहां डाक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस स्टाफ लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं तो वहीं उन्हें अपनी सोसाइटी और अन्य जगहों पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. और मैं इस तरह के हमलों की निंदा करता हूं. ये भी पढ़ें:आयुष्मान खुराना ने कहा: उज्जवल भविष्य की आशा है ‘मुस्कुराएगा इंडिया’

आयुष्मान ने आगे लिखा हैं की हमें उनकी सहायता करनी चाहिए. ये समय है एक जुट होकर एक साथ खडे रहने का है. उनके कामों के लिए हमें उन्हें सलाम करना चाहिए. "जय हिंद."