Adnan Sami Slams Pak User on Twitter: 15 अगस्त को भारत की आजादी के साथ ही बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर से लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा. सोशल मीडिया पर मिल रहे विशेस का अदनान ने जवाब भी दिया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोग उनकी भारतीय नागरिकता को लेकर सवाल उठाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे. अदनान ने भी इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और इस दौरान एक पाकिस्तानी यूजर को आड़े हाथ लिया.
दानियाल करीम नाम के एक शख्स ने अदनान सामी को ट्रोल (Troll) करते हुए लिखा, "तू पाकिस्तान आ यहां आपका अच्छे से बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इंडियन डॉग." इसके जवाब में अदनान ने लिखा, "बेटा जो कर्जों पर जी रहे होते हैं न वो बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं! तुम सिर्फ भोंक सकते हो क्योंकि वो मुफ्त है!!!"
Beta, jo karzon pe jee rahay hotay hai na- Woh Birthdays celebrate nahin karte! Tum sirf bhonk sakte ho kyun ki woh muft hai!!!😁 https://t.co/CcbRqfKtXj
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2020
इसके बाद एक अन्य यूजर ने पूछा, "यार अदनान सामी भाई? पाकिस्तान के लिए इतना नफरत क्यों भरी हुई है? जहां पैदा हुए उसके बारे में ही इतना कुछ?" ये भी पढ़ें: सोनू निगम के बाद अदनान सामी ने आवाज की बुलंद, म्यूजिक माफिया को लेकर कही ये बात
Vaisay mein London mein paida hua hun magar woh alag baat hai!! Mein kisi se nafrat nahin karta. Mein apne fun ke zariyay pyar baant-tha hoon. Pyar do ge tho dus guna pyar waapas duunga. Panga lo ge tho chhatri khol duunga!
Mein unn sabki izzat karta hun jo meri izzat karte hain. https://t.co/dmB7IO0MVt
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 15, 2020
इसके जवाब में अदनान सामी ने लिखा, "वैसे मैं लंदन में पैदा हुआ हूं मगर वो बात अलग है!! मैं किसी से नफरत नहीं करता. मैं अपने फन के जरिये प्यार बांटता हूं. प्यार डोज तो दस गुना प्यार वापस दूंगा. पंगा लोगे तो छतरी खोल दूंगा! मैं उन सबकी इज्जत करता हूं जो मेरी इज्जत करते हैं."