आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी रचाई. दोनों की इस शादी की ढेरो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती दिखाई दी. बारात से लेकर जयमाल तक के तमाम फंक्शन की तस्वीरे इंस्टा पर देखने को मिल रही है. ऐसे में अब आदित्य नारायण के अपने जयमाल के दौरान का वीडियो शेयर किया है. हालांकि इस एडिट वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कोई किसी को भी हंसी आना लाजमी है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने लिखा कि इस एडिट वीडियो को मेरे इडियट दोस्त अनुपमा सरोज ने बनाया है. इसके साथ हंसने की इमोजी भी शेयर की है. दरअसल वीडियो में जयमाल के बाद फिल्म लक्ष्य से अमिताभ बच्चन के उस सीन को डाला गया है जहां वो खुशी उछल कर कहते हैं कि लड़कों ने करके दिखा दिया.
View this post on Instagram
आदित्य के इस वीडियो को देखने के बाद तमाम लोग उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी आदित्य को शादी की बधाई दी है. इससे पहले आदित्य की शादी के तमाम वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे गए.
वेल आपको बता दे कि कल उदित नारायण का जन्मदिन भी था. ऐसे में परिवार के लिए आदित्य की शादी एक डबल सेलिब्रेशन का मौका था.