Adah Sharma: The Kerala Story एक्ट्रेस अदा शर्मा के हाथ लगा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट,  फिल्म में निभाएंगी सुपरहीरो का किरदार

'द केरला स्टोरी' की सफलता से उत्साहित अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन में काम शुरू करने वाली हैं. एक्ट्रेस फिल्म में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी.

अदा शर्मा (Photo Credits: Instagram)

Adah Sharma: 'द केरला स्टोरी' की सफलता से उत्साहित अदा शर्मा जल्द ही एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन में काम शुरू करने वाली हैं. एक्ट्रेस फिल्म में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी. अदा ने इसकी पुष्टि की, लेकिन डिटेल्स को छिपाए रखने का फैसला किया. Bawaal Releasing On OTT: Varun Dhawan-Janhvi Kapoor स्टारर 'बवाल' ओटीटी पर होगी रिलीज, वर्ल्ड वॉर 2 की पृष्ठभूमि पर बनी है फिल्म

एक्ट्रेस ने कहा, मैंने हमेशा महिला सुपरहीरो को बहुत अच्छा पाया है और मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हां, मैं इसकी भूमिका निभा रही हूं और मैं जल्द ही इसके बारे में और चीजें साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती. एक्शन एक ऐसी शैली है जिसका हिस्सा बनकर मुझे वास्तव में मजा आता है.Tamanna Bhatia Confirms Dating Vijay Verma: तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को किया कुबूल, 'Lust Stories 2' में दोनों की दिखेगी सिजलिंग केमेस्ट्री

उन्होंने आगे कहा, मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद है और मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग अलग-अलग किरदारों के लिए मेरे बारे में सोच रहे हैं. 'द केरला स्टोरी' के बाद मैंने सोचा कि यह बहुत अलग होगा. मैं किसी प्रोजेक्ट के बारे में तभी बात करना पसंद करती हूं, जब उसका ट्रेलर आता है. मैं जल्द ही इस पर और अधिक जानकारी साझा करूंगी. इस बीच, 'द केरला स्टोरी' ने भारतीय घरेलू बाजार में 238 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Share Now

\