Bawaal Releasing On OTT: Varun Dhawan-Janhvi Kapoor स्टारर 'बवाल' ओटीटी पर होगी रिलीज, वर्ल्ड वॉर 2 की पृष्ठभूमि पर बनी है फिल्म
वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

Bawaal Releasing On OTT: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. वर्ल्ड वॉर 2 की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का निर्देशन 'दंगल' के लिए जाने जाने वाले नितेश तिवारी ने किया है. घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि फिल्म थोड़ा हटकर है और पूरी तरह से कमर्शियल मसाला एंटरटेनर की कैटेगिरी में नहीं आती है. निमार्ताओं ने फिल्म को रिलीज करने के लिए ओटीटी को चुना. Tamanna Bhatia Confirms Dating Vijay Verma: तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को किया कुबूल, 'Lust Stories 2' में दोनों की दिखेगी सिजलिंग केमेस्ट्री

फिल्म अब अक्टूबर में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, साजिद नाडियाडवाला (निर्माता) ने अपने एक्टर्स, वरुण और जान्हवी के साथ बातचीत की और सभी के सहमित के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया. पूरी टीम का मानना है कि 'बवाल' ओटीटी पर दर्शकों की मन को जीत लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

सूत्र ने आगे कहा, फिल्म मोशन में एक कविता है और डिजिटल मीडियम से वाइडर ऑडियंस बेस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि थिएटर रिलीज के साथ संभव नहीं हो सकता. विचार बवाल के साथ वैश्विक स्तर पर जाने का है और अमेजन उस पहुंच के लिए एकदम सही भागीदार है.