
शशिकला का हुआ निधन (Image Credit: Facebook)
बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस शशिकला अब इस दुनिया में नहीं रही. इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक 88 वर्षीय एक्ट्रेस का निधन रविवार को उनके घर पर हुआ. हालांकि उनके निधन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उनका असली नाम शशिकला ओम प्रकाश सहगल है. लेकिन दुनिया उन्हें शशिकला के नाम से जानती थी.
तो वहीं राइटर किरण कोटरियल ने भी अपने फेसबुक पर शशिकला के निधन की जानकारी है और उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.
शशिकला का जन्म सोलापुर महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने काफी छोटे उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने डाकू, तीन बत्ती चार रास्ता, सुजाता, आरती, बादशाह, कभी ख़ुशी कभी गम, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जबकि वहीं शशिकला छोटे परदे पर भी अपना दम दिखा चुकी हैं. उन्होंने सोन परी और जीना इसी का नाम है जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं.