नवोदित एक्ट्रेस अनन्या पांडेय एसिड अटैक पीड़ितों की मदद के लिए जुटाएंगी फंड
अनन्या पांडेय (Photo Credits: IANS)

अभिनेत्री अनन्या पांडेय (Ananya Panday) जल्द ही एसिड अटैक (Acid Attack) पीड़ित महिलाओं व बच्चों के लिए फंड जुटाने जा रही हैं. उनका कहना है कि पीड़िताएं जिस दर्द से गुजरती हैं, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. अभिनेत्री, अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) के ऑनलाइन फंड एकत्र करने वाले मंच 'फैनकाइंड' (Fankind) के जरिए एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं व बच्चों की चिकित्सा व सर्जरी कराने वाले एनजीओ होथॉर फाउंडेशन (NGO Hothur Foundation) के लिए फंड एकत्र करेंगी.

पांडेय ने अपने बयान में कहा, "मैं और मेरा परिवार काफी लंबे समय से इस एनजीओ के समर्थक रहे हैं और अब मैं अपने प्रशंसकों से भी गुजारिश कर रही हूं कि वे इससे जुड़े और इस नेक काम में मदद करें, ताकि हम एक साथ मिलकर एसिड अटैक पीड़ितों को अपनी जिंदगी वापस पाने का मौका देने में मदद कर सकें."

यह भी पढ़ें: ‘खाली पीली’ के पहले पोस्टर में नजर आईं ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की लाजवाब केमिस्ट्री, देखें तस्वीर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडेय जल्द ही ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) में नजर आएंगी. इस फिल्म को मकबूल खान  निर्देश करेंगे. 'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया है.