अवैध निर्माण मामले में Sonu Sood की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
सोनू सूद (Image Credit: Twitter)

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के होटल शक्ति सागर में अवैध निर्माण मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. दरअसल सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिंडोशी सिविल कोर्ट के आदेश को आज तक के लिए बढ़ा दिया था. अभिनेता पर बीएमसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जुहू स्थित रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत अवैध रूप से ढांचागत बदलाव किया है. बीएमसी के इस नोटिस के खिलाफ सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. जिस पर सोमवार को सुनवाई थी. सोनू सूद के नोटिस का जवाब देने के लिए बीएमसी वकील अनिल साखरे ने आज तक वक्त मांगा था.

जबकि वही सोनू सूद के अधिवक्ता डी पी सिंह (D. P. Singh) ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने छह मंजिला शक्तिसागर इमारत में कोई ‘अवैध या अनधिकृत निर्माण’ नहीं कराया है. सिंह ने कहा था कि सोनू सूद ने इमारत में ऐसा कोई बदलाव नहीं कराया है जिसके लिए बीएमसी की अनुमति जरूरी हो. केवल वे बदलाव ही किए गए हैं जिसकी महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत अनुमति है.’’

आपको बता दे कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद आज हजारों लोगों के मसीहा बने हुए हैं. वो अपनी इस कोशिश को आगे भी जारी रखे हुए हैं. वो अब लोगों को नौकरी देने और एजुकेशन देने जैसी सराहनीय कार्य में जुटे हुए हैं.