बॉलीवुड जगत के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया है. दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे और उन्हें कई बार अस्पताल में रेगुलर चेक के लिए ले जाया गया. 98 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर को सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमें में हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. उम्मीद लगाईं जा रही थी दिलीप कुमार इस बार भी ठीक होकर घर लौट आयेंगे. लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आई है.
दिलीप कुमार को 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से जाना जाता था. उन्होंने कॉमेडी में भी वैसे ही जौहर दिखाए थे. भावों की हर गहराई के साथ वह राजकुमार भी उतनी ही सहजता से बने जितनी सहजता से किसान की भूमिका निभाई.
Veteran actor Dilip Kumar passes away at the age of 98, says Dr Jalil Parkar, the pulmonologist treating the actor at Mumbai's PD Hinduja Hospital
(File pic) pic.twitter.com/JnmvQk8QIk
— ANI (@ANI) July 7, 2021
दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' (1944) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. छह दशक से ज्यादा समय के अपने करयिर में उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वह 'अंदाज', 'दीदार', 'देवदास', 'मधुमति', 'मुगल-ए-आजम', 'नया दौर', 'राम और श्याम' और 'गंगा जमुना' जैसी फिल्मों में नजर आए थे.
दिलीप कुमार ने नए स्वतंत्र भारत और इसकी विविधता व उज्जवल भविष्य को 'नया दौर' (1957) जैसी फिल्मों में बखूबी दर्शाया था, जिसका जिक्र लॉर्ड मेघनाद देसाई ने अपनी पुस्तक 'नेहरूज हीरो : दिलीप कुमार इन द लाइफ आफ इंडिया' में किया है.
बतौर अभिनेता रुपहले पर्दे पर आखिरी बार वह 1998 की फिल्म 'किला' में नजर आए थे. इसके बाद उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने चहेते अभिनेता की झलक देख पाते थे.