अमिताभ बच्चन ने BMC के सफाईकर्मियों की मदद के लिए उठाया ये बड़ा कदम
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) के मेगास्टार (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने मेनहोल और सीवरों की हाथों से सफाई करने वाले सफाईकर्मियों की मदद के अपने वादे को पूरा करते हुए उनके लिए मशीनों का इंतजाम किया है. अमिताभ ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "एनडीटीवी क्लीनाथॉन 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' (NDTV Cleanathon)में, हाथों से सफाई करने वाले कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए मैंने उनके लिए 50 मशीनें खरीदने का वादा किया था. आज मैंने उस वादे को पूरा कर दिया है! सफाईकर्मियों को 25 छोटी अलग-अलग मशीनें और बीएमसी को एक बड़ी ट्रक मशीन उपहार में दी है."

24 नवंबर को एक पत्र लिखकर अमिताभ ने मैनुअल स्केवेंजर्स एसोसिएशन (Manual Skevenjrs Association) (एमएसए) और बृहन्मुंबई नगर निगम (Greater Mumbai Municipal Corporation) (बीएमसी) से कहा था कि वह मेनहोल और सीवर नालों में सफाई के लिए उनमें उतरने वाले सफाईकर्मियों (Cleaners) के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा योगदान सफाईकर्मियों को इस अमानवीय कार्य को करने से रोकने और उन्हें समाज में सम्मान और गरिमा दिलाने के लिए है."

यह भी पढ़ें:  26/11 Terror Attack: बॉलीवुड के इस अभिनेता की बहन और जीजा को आतंकियों ने बनाया था निशाना

अमिताभ ने सफाईकर्मियों के लिए मशीनें खरीदने के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया था. अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "मैं बीएमसी को एक बड़ी मशीन और सफाईकर्मियों को छोटी मशीनें दान कर रहा हूं." उन्होंने बीएमसी और एमएसए से मशीनों के सही प्रयोग की निरंतर रिपोर्ट देने का भी आग्रह किया है. अभिनेता किसानों की मदद के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.