अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्टूडियो हुआ बंद, ब्रीद 2 के लिए कर रहें थे डबिंग
अभिषेक बच्चन (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड के सबसे नामी परिवार में से बच्चन फैमिली (Bachchan Family) भी कोरोना (COVID 19) की चपेट में आ गया हुआ. 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्च्चन (Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. जैसे ही ये खबर सामने आई हर कोई बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने लगा. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिषेक बच्चन अपने वेब सीरीज ब्रीद 2 के लिए जिस स्टूडियो में डबिंग के लिए जा रहें थे उसे फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया. दरअसल पिछले कई दिनों से अभिषेक साउंड एंड विज़न स्टूडियो में डबिंग के लिए जा रहे थे. जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. लेकिन उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्टूडियो को बंद करा दिया गया है.

इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. कोमल ने बताया कि साउंड एंड विज़न स्टूडियो को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया. अभिषेक बच्चन ने वहां ब्रीद के लिए डबिंग की थी.

आपको बता दे कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अभिषेक बच्चन ने खुद ही ट्वीट करके सभी को बताया था कि वो और अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों के अन्दर कोरोना के हल्के संक्रमण मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वो सभी लोग शांति बनाए रखें और परेशान ना हो.