जन्मदिन विशेष: इस झूठ के सहारे ऐश्वर्या राय बच्चन का अभिषेक बच्चन से हुआ था मिलन
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Instagram)

ऐश्वर्या राय बच्चन का आज 45वां जन्मदिन है. बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग और पर्सनालिटी से न जाने कितने का दिल धड़काया. आज जिंदगी के 45 साल पूरे होने पर भी ऐश्वर्या की सुंदरता में कोई कमी नजर नहीं आती. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी एक ऐसा खास बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. इन दोनों की शादी को 11 साल हो चुके हैं. 11 साल बाद इन दिनों से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. साल 2007 में अभिषेक ने ऐश्वर्या को न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था. उस समय एक रिंग देकर अभिषेक ने अपने प्यार का इजहार किया था पर जो रिंग उन्होंने ऐश्वर्या को दी थी, वह नकली थी. जैसे ही अभिषेक ने अपना प्रपोजल ऐश्वर्या के सामने रखा था, उसी समय ऐश्वर्या ने उन्हें हां कह दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya rai (@aishwaryaraibachchan_arb___) on

दरअसल, जिस रिंग के द्वारा अभिषेक ने अपने दिल की बात की थी उस रिंग का इस्तेमाल फिल्म 'गुरु' में हुआ था. टोरंटो में इस फिल्म के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. कुछ समय बाद उसी साल अप्रैल के महीने में ऐश और जूनियर बच्चन शादी के बंधन में बंध गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya rai (@aishwaryaraibachchan_arb___) on

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में ऐश्वर्या  फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में थे. इन दिनों ऐश्वर्या चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही कम करना पसंद करती हैं और साथ ही उन्हें अक्सर फैशन इवेंट्स पर अपनी खूबसूरती से चार चांद लगाते हुए देखा जाता है.