अभिषेक बच्चन का खुलासा, कहा- पिता अमिताभ बच्चन ने आज तक उनके लिए नहीं प्रोड्यूस की एक भी फिल्म!
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (Photo Credit- Instagram)

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के चलते स्टार किड्स को अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता हैं. हाल ही में इस मुद्दे को लेकर स्टार किड्स को अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी ट्रोलर्स के चलते बंद करना पडा था. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी ट्रोलर्स के निशाने में कई बार आ चुके हैं. अभिषेक को कई बार यह तक सुनने मिला हैं कि उन्हें फिल्म अपने पापा यानि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की शिफारस की वजह से मिलती है. हालांकि अभिषेक ने ट्रोलर्स हमेशा मुहतोड़ जवाब दिया है. वहीं अभिषेक ने नेपोटिज्म पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया, उनके पापा ने उनके लिए कोई फिल्म नहीं बनाई.

अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अभिषेक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए है. फिर भी अभिषेक को भाई भतीजावाद में उन्हें ट्रोल किया जाता है. अभिषेक ने बताया ऑडियंस की स्वीकार करने के बाद ही लंबे वक्त तक एक्टर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकते है. साथ ही अभिषेक ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा, पापा ने यानी अमिताभ बच्चन ने मेरे लिए न ही कभी किसी से शिफारिश की और न ही मेरे लिए कभी फिल्म बनाई. बल्कि मैंने उनके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस की, जिसका नाम 'पा' है. यह भी पढ़े: Abhishek Bachchan’s Epic Response to Trollers: अभिषेक बच्चन ने ड्रग्स को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया ऐसा जवाब, इंटरनेट पर हो रही तारीफ 

अभिषेक ने आईएनएस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं जानता हूं कि जब मेरी फिल्म नहीं चली, मुझे फिल्मों से रिप्लेस किया गया, कुछ फ़िल्में नहीं बन सकी. कई फिल्में शुरू हुईं लेकिन बजट की वजह से पूरी नहीं हो पाई और उस वक्त मेरे पास इतना पैसा नहीं था. यहां आप अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. एक्टर ने हसते हसते जवाब दिया."

वर्कफ्रंट कि बात करे तो अभिषेक बच्चन अनुराग बासु निर्देशित फिल्म 'लूडो' (Ludo) में नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक के अलावा आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.