Aashram 2: चंदन रॉय सन्याल के हाथ का खाना बेहद पसंद करते हैं बेहद बॉबी देओल, एक्टर ने सुनाया ये मजेदार किस्सा
चंदन रॉय सन्याल और बॉबी देओल (Photo Credits: Instagram)

प्रकाश झा की बहुचर्चित और सफल श्रृंखला आश्रम के पहले अध्याय में बाबा निराला और गोपा स्वामी के बीच की घनिष्ठ मित्रता को तो लोगो ने पसंद किया ही पर असल जिंदगी में भी इन दोनों के बीच काफी अच्छी मित्रता हैं. यू कहे कि कोरोना काल के वक़्त भी ये एक दूसरे से लगातार फोन पर जुड़े रहते थे. बॉबी देओल के काम से चंदन (Chandan Roy Sanyal) काफी प्रभावित भी हैं.

आपको बता दे कि चंदन एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे कुक भी हैं. चंदन बताते हैं कि बॉबी को उनके हाथ का खाना काफी पसंद हैं. सेट की बातों को याद करते हुए चंदन सन्याल रॉय कहते हैं " बॉबी मुझे अक्सर कहते थे कि चंदन आज खाना पका. तो मैं फिर दिन में शूटिंग करता था और शाम को इन लोगो के लिये खाना पकाता था. मेरा ज्यादातर यही काम रहता था'. इसके अलावा चंदन कहते हैं कि "मैं खाने में सब कुछ बना लेता हूं. हर किस्म की दाल पका लेता हूं. मुझे बाहर का खाना ज्यादा पसंद नही हैं क्योंकि उसमे बहुत मसाले इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मैं बहुत ही सादा और स्वादिष्ट खाना पकाता हु जो सबको पसंद आता हैं ." यह भी पढ़े: Aashram Chapter 2 Video: बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम चैप्टर 2’ में ऐसा होगा अदिति पोहनकर उर्फ पम्मी का सफर, देखें वीडियो 

वैसे आश्रम में चंदन और बॉबी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही हैं. बाबा निराला की हर बात को फरमान मानकर गोपा स्वामी आश्रम के साम्राज्य को चला रहे हैं. MX Player की प्रसिद्ध श्रृंखला आश्रम : दूसरा अध्याय - गहराते रहस्य 11 नवम्बर से स्ट्रीम की जाएगी, जिसे लोग मुफ्त में देख सकेंगे.