आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजारिश का कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
आमिर खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: File Image)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) ने ट्विटर पर लगभग 25 ट्वीट्स किए. उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को टैग करते हुए उनसे देशवासियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने को कहा. नरेंद्र मोदी ने सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को भी टैग करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "वोट डालना सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि यह एक कर्तव्य है. डियर आमिर खान और सलमान खान,.. अब समय आ गया है जब  आपको युवाओं को वोट डालने के लिए अपने अंदाज में प्रेरित करना होगा.. ताकि हम अपने देश और लोकतंत्र को मजबूत कर सकें."

आमिर खान ने प्रधानमंत्री की इस गुजारिश का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, "बिल्कुल सही कहा सर, आदरणीय प्रधानमंत्री. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिकों के तौर पर हमें इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए. हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और अपने हक का सही इस्तेमाल करना चाहिए."

यह भी पढ़ें:-  पीएम मोदी ने दिग्गज नेताओं-अभिनेताओं से की वोटरों को जागरूक बनाने की अपील, कहा- लोकतंत्र को करें और मजबूत

बता दें कि पीएम मोदी ने और भी कई बॉलीवुड सितारों से यह गुजारिश की. इस सूची में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा जैसे कई सितारों का नाम शुमार है.