बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) का कहना है कि 1990 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कॉमेडी करने में महारत हासिल थी. अपनी आगामी फिल्म 'बाला' (Bala) में यामी एक टिकटॉक स्टार (Tik Tok) की भूमिका में हैं जिसका नाम परी है. परी को 1990 के दशक के गानों पर परफॉर्म करना अच्छा लगता है. उस दौर के कुछ गानों के ऐतिहासिक पलों या दृश्यों को रीक्रिएट करना परी को बेहद पसंद है.
यामी ने कहा, "1990 के दशक की अभिनेत्रियां कॉमेडी में माहिर थीं और इसके बाद काफी लंबे समय तक इस शैली में काम करने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया क्योंकि जहां ये (90 के दशक की अभिनेत्रियां) थीं, उस शीर्ष तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन अब पिछले दो सालों से कॉमेडी ने अपनी वापसी की है."
यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना के फिल्म को कैसे मिला ‘बाला’ नाम, एक्टर ने किया खुलासा
यामी ने आगे कहा, "अमर (कौशिक) की आखिरी फिल्म 'स्त्री' इस बात का सबूत है कि कॉमेडी लेखन अब महज छोटे-मोटे या झट से कहे जाने वाले चुटकुलों से नहीं है. यह 90 के दशक की उन महिलाओं के प्रति मेरा सम्मान है जिनसे हम सभी ने सीखा है." इस किरदार के लिए जिन अभिनेत्रियों को चुना हैं उनमें श्रीदेवी (Shri Devi), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जूही चावला (Juhi Chawla) हैं जिनकी फिल्में 'चालबाज', 'हम आपके है कौन' और 'हम हैं राही प्यार के', हमेशा से ही यामी की पसंदीदा रही हैं और जिसने उन्हें हंसाया है.