सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की समय सीमा दो घंटे से ज्यादा होने की वजह से आलोचना का शिकार होने के बाद फिल्म में करीब नौ मिनट की कटौती हुई है. कथित तौर पर फिल्म में कई सारे गाने होने को लेकर भी आलोचना की जा रही है, क्योंकि गानों से फिल्म की कहानी में खलल पैदा हो रही है. बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'दबंग 3' के निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने के दूसरे दिन उसकी समयसीमा में नौ मिनट की कटौती की है. वहीं थियेटरों को नए वर्जन दिखाने के लिए कहा गया है.
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "फिल्म के पहले भाग से करीब आठ-नौ मिनट का दृश्य हटाया गया है. 'आवारा' गाना, जिसमें सलमान खान और सईं मांजरेकर हैं, उसे काटा गया है. वहीं उन दोनों का गाना, 'नैना लड़े' को भी थोड़ा काटा गया है."
#Xclusiv: #Dabangg3 trimmed on Day 2... 9 minutes, 40 seconds portions reduced from the run time.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
बात अगर फिल्म की कमाई की करे पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी इसके बिजनेस में बहुत उछाल नहीं आया है. दरअसल देशभर में CAA के खिलाफ चल रहे आंदोलन का ही असर है जो दबंग 3 की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने बताया कि प्रोटेस्ट का असर आज भी देखने को मिला. जिसके चलते पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी दबंग 3 का कलेक्शन 24.75 करोड़ तक ही जा पाया. असल में इस आंकड़े के अंदर 7 से 9 करोड़ का अंतर आना चाहिए था. लेकिन ऐसा देखने को मिल पाया. ऐसे में अब उम्मीदे फिल्म के तीसरे दिन की कमाई पर होंगी. हालांकि दो दिन के बाद इसकी कुल कमाई 49.25 करोड़ रही है.