25 Years of DDLJ: आमिर खान है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के फैन, पोस्ट किया ये खास मैसेज
आमिर खान ने DDLJ को लेकर किया ट्वीट (Image Credit: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 25 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन आज भी फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी खत्म नहीं हुई हैं. यही कारण है कि ये फिल्म सालों से मराठा मंदिर थियेटर में बनी हुई है. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख और काजोल की इस फिल्म के आमिर खान भी बाद फैन है. इस बात का खुलासा का खुद आमिर ने किया है. दरअसल आमिर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 25 साल पूरे होने अपने दिल की बात कही है.

आमिर लिखते हैं कि एक हीरो जो समय के साथ खुद को बदलता है और अपनी अच्छाईयों को पहचानता है. एक हिरोइन जो समय के साथ अपनी आवाज को बुलंद करना सीखती है और एक विलेन जिसका दिल बदल जाता है. DDLJ हम सबके अन्दर के अच्छे, सच्चे और ईमानदार इंसान की पहचान है. पिछले 25 साल से फिल्म हमे मदहोश करती रही है. शुक्रिया आदि, काजोल, शाहरुख और पूरी DDLJ की टीम के लिए.

तो वहीं फिल्म के एक्टर परमीत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि क्लाइमेक्स सीन में आखिरी में बदलाव किया गया था. परमीत ने कहा, "यह क्लाइमेक्स सीन काफी गंभीर था. पहले-पहल स्क्रिप्ट में शाहरुख और मेरे बीच कोई लड़ाई नहीं थी. वह शाहरुख ही थे, जिन्होंने आदि (आदित्य चोपड़ा) से इस फाइट सीक्वेंस को शामिल करने को कहा. आदि कोई फाइट वगैरह नहीं चाहते थे, लेकिन एसआरके वाकई में यह चाहते थे कि इस तरह का कोई दृश्य हो."