1 Year of Malang: Disha Patani-Aditya Roy Kapur स्टारर 'मलंग' ने पूरे किए एक साल, एक्ट्रेस ने ऐसे किया फिल्म को याद
दिशा पटानी (Photo Credits: Instagram)

मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म 'मलंग' (Malang) पिछले साल इसी दिन रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) मुख्य किरदारों में शामिल थीं. आज इस खास मौके पर दिशा ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी बातों को याद किया. दिशा ने आईएएनएस को बताया, "'मलंग' ने अपना एक साल पूरा कर लिया है, वक्त वाकई में तेजी से बीतता जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग में मुझे काफी मजा आया था. फिल्म का मैसेज पागलपन को खुलकर बयां करना था और हमने बिल्कुल ऐसा ही किया. फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिल सबकुछ थोड़ा-थोड़ा है."

'मलंग' में दिशा के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) जैसे कलाकार भी थे. फिल्म के गीतों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.'मलंग' के दूसरे भाग का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. कुछ वक्त पहले निर्माता अंकुर गर्ग ने आईएएनएस को बताया था कि निर्देशक सूरी और निर्माता लव रंजन सीक्वे ल पर काम कर रहे हैं, आगे की जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी. यह भी पढ़े: Disha Patani Bikini Photo: दिशा पटानी ने बिकिनी में शेयर की थ्रोबैक फोटो, खूबसूरती कर देगी घायल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani)

अभिनय की बात करें तो दिशा पटानी प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएगी. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा भी शामिल हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.