Bollywood Drug Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 29 अगस्त को अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है.एनसीबी ने 28 अगस्त को कोहली के घर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद होने के बाद उनसे पूछताछ की थी. एनसीबी की टीम ने 29 अगस्त को कोहली के घर पर छापा मारा और बाद में उन्हें दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले गए. उनकी गिरफ्तारी के बाद से रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. ख़बरों के अनुसार अरमान कोहली का नाम बड़े ड्रग कार्टल से जुड़ रहे हैं, जिसके बाद से उनकी मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं. जांच से पता चला है कि अरमान कोहली के घर से जब्त किये गए ड्रग्स का उत्पादन दक्षिण अमेरिका में हुआ है. एनसीबी उस रास्ते और उन कड़ियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है जिसके जरिये जब्त कोकीन मुंबई पहुंचा. यह भी पढ़ें: Armaan Kohli Arrest: अरमान कोहली को कोर्ट ने 1 दिन की NCB कस्टडी में भेजा, ड्रग्स मामले में हुए हैं गिरफ्तार
आज उन्हें स्पेशल NDPS कोर्ट में ड्रग पैडलर अजय सिंह के साथ पेश किया गया था. आज उनकी एक दिन की रिमांड ख़त्म हो रही थी, जिसके बाद उनकी रिमांड 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि अरमान ड्रग्स के अलावा कुछ अन्य गंभीर मामले में भी लिप्त हैं. यह भी पढ़ें: Telangana: टॉलीवुड निर्देशक पुरी जगन्नाथ ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए हैदराबाद में ईडी कार्यालय पहुंचे
अरमान कोहली के मोबाइल फोन से ड्रग्स से जुड़ी चैट बरामद हुई हैं, जिसमें पेरू (Peru) और कोलंबिया (Colombia) से ड्रग्स की सप्लाई का जिक्र है. एनसीबी अरमान कोहली की ड्रग खरीदने को लेकर वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है. अगर ड्रग मनी की ट्रेल मिलती है तो अरमान कोहली की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.