बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली स्टेज 3 कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. एक्टिंग के साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर नफीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की जिन्होंने उनके अच्छे सेहत की कामना करते हुए उन्हें दुआएं दी.
नफीसा की इस बीमारी के बारे में जानने के बाद उनके फैंस और शुभचिंतक परेशान हो उठे हैं. कई लोगो ने उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें गेट वेल सून विश किया है. बता दें कि नफीसा बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में वो संजय दत्त की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' में नजर आईं थी. इस फिल्म में वो संजय दत्त की मां की भूमिका निभाती नजर आईं. इसके अलावा वो 'यमला पगला दीवाना, 'लाइफ इन ए मेट्रो' समेत कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
नफीसा ने पोलो प्लेयर और रिटायर्ड कर्नल आर. एस सोढ़ी से शादी की है. उन्हें दो बेटी (अरमाना और पिया) और एक बेटा (अजित) है.