Twitter War: सेलिब्रिटीज के बीच छिड़े ट्विटर वॉर के बीच एक्टर सोनू सूद ने कही अपने दिल की बात
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

Twitter War: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ भारतीय किसानों (Indian Farmers) के आंदोलन की गूंज अब वैश्विक स्तर पर सुनाई देने लगी है. इस मसले पर कई सितारों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, लेकिन जैसे ही पॉप सिंगर रिहाना (Pop Singer Rihanna) और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन की बात कही, वैसे ही किसानों का यह मुद्दा हॉलीवुड बनाम बॉलीवुड (Hollywood Vs Bollywood) बन गया और देखते ही देखते सितारों के बीच ट्विटर वॉर शुरु हो गई. फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने तो इस मसले पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर सेलिब्रिटीज के बीच छिड़ी जंग पर अपने दिल की बात कही है.

लोगों के बीच मसीहा के तौर पर मशहूर सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी दिल की बात कहते हुए लिखा है- गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी? सोनू के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके ट्वीट को खूब लाइक और रीट्वीट भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: अमेरिकन सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दिया जवाब, कहा- भारत महान देश है

देखें ट्वीट-

यह भी पढ़ें: Twitter India: ट्विटर ने नियम उल्लंघन पर अभिनेत्री कंगना रनौत के ट्वीट को हटाया

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं, इसलिए लोग उन्हें मसीहा भी कहते हैं. खासकर, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने के बाद से बिहार में उनके ढेरों प्रशंसक बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दरियादिली का एक और उदाहरण पेश किया है. उन्होंने बिहार के नालंदा जिले के एक खिलाड़ी के घुटने का फ्री में ऑपरेशन कराने में मदद की है. बहरहाल, किसानों के आंदोलन के बीच ट्विटर पर छिड़े सेलिब्रिटी वॉर के बीच सोनू ने भी अप्रत्यक्ष रूप से अपने दिल की बात कही है.