कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहें किसानों के समर्थन में जैसे ही अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने ट्वीट किया तो हर तरह हल्ला मच गया. कई लोग जहां रिहाना को सपोर्ट करते दिखाई दिए तो वहीं कई लोगों ने उनका विरोध भी किया. रिहाना के बयान भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए. ऐसे में अब देश की महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर सरकार के रुख का समर्थन किया है.
लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda जैसे टैग का सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा कि भारत महान देश है और हम सभी को इस पर गर्व है. हमें पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा हो या समस्या एक देश के तौर पर हम उसका सामना कर सकते हैं. हम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर मामले को सुलझा सकते हैं. जय हिन्द.
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
आपको बता दे कि अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्मकार करण जौहर और सुनील शेट्टी ने बुधवार को कहा कि लोगों को आधे-अधूरे सत्य और मतभेद पैदा करने वाली बातों पर ध्यान देने के बजाय, जारी किसान संकट को सुलझाने के सरकार के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।