Dussehra 2019: बिपाशा बसु का ट्रेडिशनल लुक हुआ Viral, पति करण सिंह ग्रोवर के साथ शेयर किया ये Video
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Photo Credits: Yogen Shah)

Happy Dussehra 2019: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने आज अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और अपनी बहनों के साथ मिलकर दशमी (Dashami) के इस शुभ दिन को सेलिब्रेट किया. बिपाशा ने बताया कि शादी के बाद आज उन्होंने पहली बार सिंदूर खेलकर ये त्यौहार मनाया है.

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर कीजिन्हें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "बहनों के साथ मेरा पहला सिंदूर खेला. मिस यू मां-पापा." बिपाशा अपनी तस्वीरों में बिल्कुल पारंपरिक बंगाली महिला के अंदाज में नजर आई. मांग में सिंदूर कान में शानदार झुमके और ट्रेडिशनल साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

First sindoor khela after marriage with my sisters. Miss you Ma and Papa❤️ #durgadurga

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

इसी के साथ बिपाशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रोवर दुर्गा पंडाल में उनकी मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आए. यकीनन बिपाशा के लिए दशमी का यह त्यौहार बेहद खास रहा.

ये भी पढ़ें: HD PICS: ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ ऐसे मनाया दशहरा का त्यौहार

 

View this post on Instagram

 

Us ❤️ #monkeylove #durgadurga

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

जानकारी के अनुसार करण और बिपाशा अपने परिवार वालों के साथ मुंबई के बांद्रा (Bandra, Mumbai) इलाके स्थित एक दुर्गा पंडाल में पूजा पाठ पहुंचे थे.