Bigg Boss 15: राखी सावंत के पति रितेश होंगे बिग बॉस का हिस्सा, खुद की पुष्टि
Bigg Boss ( Photo Credits: Twitter)

Bigg Boss 15: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश (Ritesh)  ने बिग बॉस (Bigg Boss 15) सीजन 15 का हिस्सा बनने की पुष्टि की है. वह पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई देंगे. शो में रितेश की एंट्री से उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी तमाम अटकलों पर विराम लग जाएगा. पिछले साल के सीजन में राखी सावंत के रहने के दौरान सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस की टीम चाहती थी कि रितेश शो में आए लेकिन वह अपने काम के चलते नहीं आ सके. सूत्रों के मुताबिक़, रितेश ने कहा कि इस बार वह निश्चित रूप से बिग बॉस 15 में राखी के साथ अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करेंगे. उन्होंने बताया, “मेरे बिजनेस के कारण. मैं पहले शो में शामिल नहीं हो सका था. जब रितेश से अपनी तस्वीर साझा करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, "आप मुझे शो में देखेंगे" साथ ही, वह सलमान खान से मिलने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें पिछली बार अभिनेता को देखने का मौका नहीं मिला था. यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का लेटेस्ट फोटोशूट है बेहद ही ग्लैमरस, Hotness चुरा लेगी आपका दिल

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा द्वारा पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना राखी सावंत से करने के बाद हाल ही में रितेश ने अपनी पत्नी राखी का समर्थन करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया. उन्होंने नेता को करारा जवाब दिया. राखी भावुक हो गईं और कहा कि उन्हें खुशी है कि कोई उनके साथ खड़ा है. “मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया. मुझे अभी तक अकेले जान कर लोग सताते थे. आज ये कहते हुए मेरे आखो में आसु है के आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान की रक्षा के लिए खड़ा है. Thanks my dear husband" राखी ने लिखा.