![पारस छाबड़ा ने उड़ाया असीम की लाइफ स्टाइल का मजाक, गौतम गुलाटी और संभावना सेठ ने कह दी ऐसी बात पारस छाबड़ा ने उड़ाया असीम की लाइफ स्टाइल का मजाक, गौतम गुलाटी और संभावना सेठ ने कह दी ऐसी बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/asim-paras-380x214.jpg)
कल ऑनएयर हुए बिग बॉस (Bigg Boss 13) एपिसोड में पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच हुई जुबानी जंग में पारस सारी लाइनें क्रॉस करते दिखाई दिए. असीम रियाज की बोलती बंद कराने के चक्कर में पारस ने उनकी लाइफ स्टाइल का मजाक बनाया. उनके घर और परफ्यूम के कीमत की खुद से तुलना करते हुए नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश की. हालांकि पारस का ये अंदाज घर में मौजूद उनके ही दोस्तों को जरा भी पसंद नहीं आया. इस चक्कर में पारस और माहिरा के बीच भी बहस हो गई. असीम के स्टेट्स को लेकर पारस के इस बयान की ट्विटर पर जमकर निंदा हो रही है.पारस की बदतमीजी के बाद असीम के स्टैंड की हर कोई तारीफ कर रहा हैं.
असीम के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फैंस ही नहीं बल्कि अब बिग बॉस के कई पूर्व सदस्य भी उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. गौतम गुलाटी और संभावना सेठ ने ट्वीट करके असीम की तारीफ की और कहा कि आज असीम खेल गया. संभावना सेठ ने लिखा कि पारस खुद जानता है कि उसने असीम से जो बातें कही वो घटिया थी. असीम आज पारस के साथ खेल गया. इसके बाद पारस पूरा विलेन बन चुका हैं. असीम का गेम प्लान पारस पर भारी पड़ गया.
In short Asim aaj paras ke saath khel gaya..Ajj usne paras se woh sab khelwa diya jisse ab Janta will be with Asim and paras will be a complete villian..Asim ka game plan paras pe bhaari pad gaya @BiggBoss @ColorsTV
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) November 28, 2019
जबकि वही पूर्व बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने लिखा कि स्क्रीन शेयर करने को लेकर पारस ने दिवार जैसे डायलॉग मारे लेकिन अपनी पॉकेट में हाथ डाले रखा. जिसे पूरी तरह समझ सकता हूं. आज असीम खेल गया.
#screensharinglevel 🙈🤣 paras ke
Deewar ke dialogues 🤦🏻♂️
And asim,s hands in his pocket lol I completely understand
Asim आज खेल गया 💯💯💯
— Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) November 28, 2019
आपको बता दे कि असीम और पारस के बीच हुई इस लड़ाई के बाद ट्विटर पर #WeAreProudOfYouAsim ट्रेंड करने लग गया. जहां हर कोई असीम की तारीफ करता दिखाई दे रहा है.