क्या बिगबॉस सीजन-13 में होगी एक्टर राजपाल यादव की एंट्री?
राजपाल यादव, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

फिल्मी पर्दे से काफी समय से गायब राजपाल यादव को बिगबॉस सीजन-13 से ऑफर मिला है. उन्हें पिछले कई सीजन से बिगबॉस के घर में आने का ऑफर दिया गया लेकिन वो नहीं आए. इस बार भी उन्हें ऑफर मिला है. बता दें कि 48 वर्षीय एक्टर तीन महीने जेल की सजा काटकर बाहर आए हैं. नवंबर 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 5 करोड़ का लोन न चुका पाने के लिए तीन महीने की जेल की सजा सुनाई थी. ये लोन उनकी कंपनी ने एक फिल्म बनाने लिए ली थी लेकिन न फिल्म बन पाई और न ही राजपाल लोन चुका पाए. उनसे जब बिगबॉस-13 में जाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ये शो बहुत पसंद है और वो हर सीजन देखते हैं लेकिन वो इस बार भी बिगबॉस सीजन 13 का हिस्सा नहीं बन पाएंग. उन्होंने कहा, 'मेरे पास पहले से ही कई फिल्मों के कमिटमेंट हैं, जिसके चलते मैं शो में हिस्सा लेने में असमर्थ हूं'. राजपाल ने शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं दी है.

खबरें आ रही हैं कि टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिगबॉस सीजन 13 में इस बार टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्टर करण पटेल, देवोलिना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, अंकिता लोखंडे और बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जेल में कैदियों का मनोरंजन करते थे राजपाल यादव, इस तरह काटे तीन महीने

पिछले सीजन में सेलिब्रिटीज के साथ-साथ कॉमनर्स को भी कंटेस्टेंट बनाया गया था. लेकिन यह प्रयोग असफल रहा. इसलिए इस बार सभी कंटेस्टेंट्स सेलिब्रिटी ही होंगे. बिग बॉस का 13वां सीजन  29 सितंबर से शुरू होगा और 15 सप्ताह तक चलेगा.