Bigg Boss 13: असीम रियाज ने हिमांशी खुराना से किया प्यार का इजहार, दोनों के बीच हुई ये रोमांटिक बात, देखें Video
असीम रियाज और हिमांशी खुराना (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Updates: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में घर का माहोल इन दिनों काफी रोमांटिक बना हुआ है. पिछले एपिसोड्स में हमने सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा-विशाल आदित्य सिंह के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखी और अब लगता है असीम रियाज (Asim Riaz) भी हलद ही हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को अपने प्यार का एहसास करा कर रहेंगे. शो के आनेवाले एपिसोड का एक टीजर सामने आया है जिसमें असीम हिमांशी से अपने प्रेम का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं.

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि हिमांशी और असीम एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान असीम इस बात को कबूल करते हैं कि वो उनसे प्रेम करते हैं और उन्हें पसंद करते हैं.

वहीं हिमांशी भी कहती हैं कि वो अक्सर घरवालों के मुंह से सुनती हैं कि असीम के दिल में उनके प्रति फीलिंग्स है. गौरतलब है कि शो में जब हिमांशी की एंट्री हुई थी तब उन्होंने बताया था कि उनका पहले से ही बॉयफ्रेंड है. लेकिन अब वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ हद तक हिमांशी भी असीम के प्यार में पड़ती नजर आ रही हैं.

ये भी देखें: Bigg Boss 13 Episode 41 Sneak Peek | 26 Nov 2019: कौन बनेगा घर का अगला कप्तान?

'बिग बॉस' के घर में आगे क्या होगा ये तो आनेवाले वक्त में ही पता चल पाएगा. लेकिन यहां ड्रामे के साथ ही रोमांस का डोज भी बढ़ता नजर आ रहा है.