बिग बॉस सीजन 12 का पहला एपिसोड ऑन एयर हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि घर में तनाव का माहोल बनना भी शुरू हो गया. जैसा कि हमने आपको बताया कि शो पर बिग बॉस द्वारा दिए गए पहले टास्क के तहत सिंगल्स ने विचित्र जोड़ियों को चुनकर उन्हें कमजोर साबित करने की कोशिश की. बदले में जोड़ियों ने भी अपना बचाव किया.
इसी टास्क के तहत श्रीसंत ने शिवाशिश मिश्रा और उनके पार्टनर सौरभ पटेल को चैलेंज किया. जैसे ही इनके बीच बातचीत शुरू हुई, कुछ ही सवाल के बाद श्रीसंत ने अपने हाथ खड़े कर लिए और कहा कि वो उन्हें महज 2 दिन में जज नहीं कर सकते हैं. इसी कारण वो उनसे सवाल नहीं करेंगे. इसके बाद सभी घरवालों ने श्रीसंत से अनुरोध किया कि टास्क को पूरा करने की खातिर उन्हें कुछ सवाल कर लेना चाहिए लेकिन वो नहीं मानें. अंत में बिग बॉस ने भी श्रीसंत के रवैये को देखते हुए इस टास्क को रद्द कर दिया.
इसके बाद घर में विवाद बढ़ गया और श्रीसंत गुस्से में आकर अपना माइक निकालकर एग्जिट डोर की तरफ चल पड़े. वीडियो में आप खुद भी ये पूरा माजरा देख सकते हैं.
First task the season stands cancelled!
Sreesanth threatens to leave the house
WATCH Videopic.twitter.com/pwRhBD2mIg
— The Khabri (@TheKhbri) September 18, 2018
बता दें कि इस टास्क के तहत अनूप जलोटा- जसलीन मथारू को घरवालों ने सवालों से घेरा. इसके बाद नेहा पेंडसे ने भी कॉमनर जोड़ी दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी को आड़े हाथ लेने की कोशिश की लेकिन दीपक और उर्वशी ने काफी अच्छा बचाव किया.
यहां पर एक्स-बिग बॉस कांटेस्टेंट हितेन तेजवानी और हिना खान संचालक के रूप में नजर आए.
लेकिन जब श्रीसंत की बारी आई तो यहां मामला गरमा गया. अब आगे क्या हुआ ये जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.