कहते हैं जब इंसान के इरादे मजबूत हो तो उसे कोई नहीं हरा सकता. अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को ही ले लीजिये. एक लेखिका, निर्देशक और लेक्चरर के रूप में मशहूर ताहिरा ब्रैस्ट कैंसर (breast cancer) से पीड़ित हैं. इसके लिए उन्हें कई बार कीमोथेरेपी (chemotherapy) भी लेनी पड़ी. लेकिन इस कठिन स्थिति के बावजूद ताहिरा के हौंसले टस से मस नहीं हुए. बीते दिनों ताहिरा ने मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2019 (Lakme Fashion Week 2019) के रैम्प पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कीमोथेरेपी के चलते ताहिरा ने अपना सर भी मुंडवा लिया है. लेकिन बावजूद इसके बिना किसी भी झिझक के ताहिरा पहली इस फैशन रैंप पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करती हुईं नजर आईं. ताहिरा ने बताया कि उनके लिए ये नया और बेहद खास अनुभव था. उन्होंने मजाक करते हुए बताया कि उन्हें कहा गया था कि रैम्प पर उन्हें ज्यादा हंसना नहीं है लेकिन फिर भी वो खुदको रोक नहीं पाईं.
ताहिरा ने अपने रैंप वॉक के कुछ फोटोज और वीडियोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. एक तरफ जहां अक्सर लोग कैंसर जैसी घटक बीमारी से ग्रस्त होने के बाद उम्मीद खोने लगते हैं वहीं ताहिरा ने इस तरह का साहस और कॉन्फिडेंस दिखाकर वाकई एक मिसाल पेश की है.
इतना ही नहीं, ताहिरा ने अपने ट्रीटमेंट के साथ ही अपने कमर्शियल कमिटमेंट्स को भी समय पर पूरे करने के लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रही हैं. कैंसर से पीड़ित होने के बाद ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए लोगो को प्रोत्साहन देते हुए यही कहा है कि इस बीमारी से शान्ति और हिम्मत के साथ लड़ना चाहिए और अपनी इच्छाशक्ति को हमेशा मजबूत रखना चाहिए.