Avengers: Endgame फैंस के लिए इंटरनेट पर हुई रिलीज, ये है फिल्म देखने का सही तरीका
फिल्म 'एवेंजर्स: एंड गेम' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

हॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी रिलीज 'एवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers: Endgame) अपनी ऑफिशियल रिलीज के पूरे तीन महीने बाद अब इंटरनेट पर भी रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और गाढ़ी कमाई की. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज था. अब खास बात ये है कि अगर आपने इस फिल्म को अब तक नहीं देखा है तो आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

इस फिल्म को चुनिंदा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्स पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को हाई डेफिनिशन (high definition) और स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (standard definition)  में देखा जा सकता है. फिल्म को यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, और आई ट्यून्स पर देखा जा सकता है.

यूट्यूब (Youtube) पर इस फिल्म को देखने के लिए आपको इतने पैसे देने होंगे-

यूट्यूब पर 'एवेंजरस: एंडगेम' की फीस (Photo Credits: Youtube)

स्टैण्डर्ड डेफिनिशन: किराए पर- 100 रूपए | ऑनलाइन खरीदी- 690 रूपए

हाई डेफिनिशन: किराए पर- 150 रूपए | ऑनलाइन खरीदी-  850 रूपए

गूगल प्ले (Google Play) पर इस फिल्म को देखने के उतने ही पैसे लगेंगे जितने की यूट्यूब पर आप पे करेंगे.

गूगल प्ले पर 'एवेंजरस: एंडगेम' की फीस (Photo Credits: Youtube)

हालांकि आई ट्यून्स (I Tunes) पर इस फिल्म के रेट्स अलग हैं. ये रह इसके रेट्स-

स्टैण्डर्ड डेफिनिशन: किराए पर- 120 रूपए | ऑनलाइन खरीदी- 490 रूपए

हाई डेफिनिशन: किराए पर- 150 रूपए | ऑनलाइन खरीदी-  690 रूपए

बता दें कि भारत में इस फिल्म में 367 करोड़ रूपए कमाए थे. इस फिल्म का निर्देशन अंथोनी रूसो (Anthony Ruso) और जो रूसो (Joe Ruso) ने मिलकर किया था और ये 23 अप्रैल, 2019 को रिलीज की गई थी.