
Asur 3 Announcement: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ 'Asur' के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. 'असुर 3' की आधिकारिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस बार निर्देशक ओनी सेन शो का हिस्सा नहीं होंगे. पहले दो सीज़न का निर्देशन करने वाले ओनी सेन की शेड्यूलिंग कॉन्फ्लिक्ट्स के चलते वह तीसरे सीजन का निर्देशन नहीं कर पाएंगे. फिलहाल मेकर्स नए डायरेक्टर की तलाश में हैं, हालांकि किसी नाम को अब तक फाइनल नहीं किया गया है. शो के क्रिएटर और राइटर गौरव शुक्ला पिछले दो साल से 'Asur 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अब उन्हें JioCinema की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है. शो की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है और इसे 2026 के अंत में प्रीमियर किए जाने की योजना है.
अरशद वारसी, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयंका और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस ने 'Asur' को ओटीटी पर एक कल्ट थ्रिलर बना दिया था. पहले दो सीज़न की कहानी को जहां दर्शकों ने बेहद पसंद किया, वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या तीसरा सीज़न एक नई कहानी लेकर आएगा या किसी पुराने किरदार की वापसी होगी.
'असुर 3' की वापसी:
View this post on Instagram
फिलहाल मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कहानी किस दिशा में जाएगी. लेकिन दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए इतना तय है कि 'Asur 3' एक बार फिर थ्रिल और रहस्य का तगड़ा डोज़ देने वाला है.