IND vs WI 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard: टीम इंडिया ने 518 रनों पर घोषित की अपनी पहली पारी, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने खेली बड़ी शतकीय पारी, यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड
ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल(Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 अक्टूबर (शुक्रवार) से दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 518/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय बल्लेबाजों ने कैरेबियाई गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में रखते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसका लाभ टीम ने शानदार अंदाज़ में उठाया. वेस्टइंडिज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, वेस्टइंडीज को विकेट की तलाश

सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए 175 रन की शानदार पारी खेली. 258 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 22 चौके लगाए और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका था. दूसरी ओर साथी ओपनर केएल राहुल ने 54 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्हें जॉमेल वॉरिकन ने स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने भी संयमित अंदाज़ में 165 गेंदों में 87 रन बनाए और जायसवाल के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए 196 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

मध्यक्रम में नितीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंदों पर 43 रन का योगदान दिया, जबकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार संयम के साथ 79 गेंदों पर 44 रन बनाए. जुरेल को रॉस्टन चेज़ ने बोल्ड किया और उनके विकेट के साथ ही भारत ने 134.2 ओवर में 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत की ओर से कुल 2 अतिरिक्त रन आए.

वेस्टइंडीज़ की गेंदबाजी काफी फीकी नजर आई. जॉमेल वॉरिकन ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 ओवर में 98 रन देकर 3 विकेट चटकाए. रॉस्टन चेज़ को 1 विकेट मिला, जबकि बाकी सभी गेंदबाज बुरी तरह महंगे साबित हुए. खारी पियरे ने 30 ओवर में 120 रन दिए लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके. सील्स, फिलिप और ग्रीव्स को भी एक भी विकेट नहीं मिला है..