बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) को एक्साइज पुलिस ने 41 शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुरुवार की शाम को जुहू स्थित अरमान के घर पर उन्हें इन बोतलों के साथ रंगे हाथों पकड़ा. ये सभी शराब की बोतलें विदेश से मंगवाई गई थी. कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 12 से ज्यादा स्कॉच, विस्की और रम जैसे शराब की बोतल को एक महीने से ज्यादा समय के लिए अपने पास नहीं रख सकता. ऐसे में अरमान ने 41 बोतल अपने पास रखकर कानून के साथ खिलवाड़ किया जिसके चलते पुलिस ने उनपर शिकंजा कसा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अरमान से बांद्रा के एक्साइज पुलिस स्टेशन (Excise Police Station) पर इस मामले में कड़ी पूछताछ की गई. अधिकारीयों ने बताया कि इन कीमती शराब की बोतलों को विदेश से खरीदा गया था.
ये पहला मामला नहीं है जहां अरमान कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आए. इसके पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट के आरोप में अरमान पुलिस के खिलाफ सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. फिल्म 'जानी दुश्मन' (2002) में नेगेटिव रोल निभाकर अरमान ने बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी हासिल की थी.