अनुष्का शर्मा के 31वें जन्मदिन को विराट कोहली ने ऐसे बनाया स्पेशल, दिया ये सरप्राइज
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके बर्थडे (birthday) के इस खास मौके पर पति विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उनके इस दिन को वाकई सुंदर बना दिया. जानकारी के अनुसार, विराट ने अनुष्का के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ बैंगलोर में एक प्राइवेट डिनर (private dinner) प्लान किया है. इतना ही नहीं, विराट इस दिन अपना पूरा समय अनुष्का के साथ ही स्पेंड करने वाले हैं.

विराट और अनुष्का पर बात करते हुए बैंगलोर (Bangalore) में एक सूत्र ने कहा, "विराट और अनुष्का अपनी पॉपुलैरिटी के कारण हमेशा मीडिया और फैंस के बीच बने रहते हैं. लेकिन अब अनुष्का के जन्मदिन के मौके पर ये दोनों शांति से एक साथ वक्त बिताना चाहते हैं. खास बात ये भी है कि इस दिन विराट का कोई भी आईपीएल मैच कमिटमेंट नहीं है. इसलिए इन्होंने डिनर प्लान किया. वेन्यू पर सिर्फ अनुष्का और विराट मौजूद होंगे और उनके लिए खास पकवान बनाया जाएगा."

 

View this post on Instagram

 

Days like these ❤️🥰

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

विराट ने बीते दिनों बैंगलोर में आईपीएल मैच (IPL Match) खेला जिसके बाद रात से ही अनुष्का के साथ उनका सेलिब्रेशन भी शुरू हो गया. बता दें कि आईपीएल सीजन के समापन के बाद विराट अपने वर्ल्ड कप प्रैक्टिस सेशंस में लग जाएंगे

तो वहीं अनुष्का अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए मुंबई (Mumbai) में व्यस्त हो जाएंगी. ऐसे में अनुष्का का जन्मदिन इन दोनों के लिए ही बेहद खास है जहां ये कुछ समय एक दूसरे के साथ बिता सकेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के अंत तक इन्हें समय मिलना भी मुश्किल है.

आपको बता दें कि अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली (Italy) के गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. शादी की खबर सुनकर उनके फैंस और फिल्म जगत के कई लोग सरप्राइज्ड रह गए थे.