तेलुगू एक्टर अनुषा रेड्डी (21) (Anusha Reddy) और भार्गवी (20) (Bhargavi) की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया जिसमें इन दिनों ही अभिनेत्रियों की मौत हो गई. इस खबर से पूरे साउथ इंडियन मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. अनुषा और भार्गवी टीवी शो 'मुत्याला मुग्गु' में काम कर रहीं थी. बुधवार को ये दोनों हैदराबाद में अपनी शूटिंग का काम पूरा करके लौट रहीं थी जब उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी.
ये घटना बुधवार सुबह विकाराबाद (Vikarabad) की बताई जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, कार को ड्राईवर वक्री चला रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही ट्रक को साइड देने के लिए उन्होंने कार को एक तरफ मोड़ दिया जब उनकी गाड़ी अचानक एक पेड़ से जाकर टकरा गई.
जानकारी आई है कि इस कार में 4 लोग सवार थे. 2 लोगों की जगह पर मौत हो गई तो वहीं अन्य 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि टीवी शो में भार्गवी नेगेटिव रोल निभा रहीं थी तो वहीं अनुष्का तेलंगाना की रहनेवाली हैं. इस घटना में जख्मी हुए 2 लोगों को हैदराबाद के उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल (Osmania General Hospital) में बहरती कराया गया है.