अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर प्रधामंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के किरदार में दिखाई देंगे.
अनुपम खेर ने फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करके लिखा, "लेडीज और जेंटलमैन, पेश है हमारी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर."
Ladies and Gentlemen!! Presenting the trailer of our highly anticipated film #TheAccidentalPrimeMinister. 🙏👇
The Accidental Prime Minister | Official Trailer | Releasing January 11 ... https://t.co/TUu4AsTgHM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2018
बुधवार को ट्विट करके अनुपम खेर ने बताया कि अपनी आगामी फिल्म का ट्रेलर गुरुवार 27 दिसंबर को लॉन्च होनेवाला हैं.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, दोस्तों आपका इंतजार ख़त्म हुआ! 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गुरूवार को रिलीज हो रहा है. पोस्ट के साथ अनुपम खेर ने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में वो मनमोहन सिंह की तरह बोलते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू (Sanjaya Baru) की किताब पर आधारित है. फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) बारू का किरदार निभा रहे हैं, और दिव्या सेठ (Divya Seth) मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर (Gursharan Kaur) के किरदार में नजर आएंगी.
Friends!! The wait is over!!! You will be happy to know that the Trailer of ‘The Accidental Prime Minister’ is coming to all of you, tomorrow, 27th December. 🙏 pic.twitter.com/BO2MlTAQuJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 26, 2018
फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे (Vijay Gutte) हैं. हंसल मेहता (Hansal Mehta) फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. अर्जुन माथुर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बने हैं और अहाना कुमरा प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के किरदार में नजर आएंगी. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के किरदार में जर्मनी की एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट हैं. इससे पहले सुजैन टीवी शो 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में दादी के किरदार में नजर आ चुकी हैं.