फिल्म 'Thackeray' के सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड और शिवसेना में ठनी, संजय राउत ने कहा- ये बालासाहेब की असली छवि दर्शाती है 
ठाकरे ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के जीवन पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) के ट्रेलर को 26 दिसंबर, बुधवार को इंटरनेट पर किया गया. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) द्वारा लिखित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बालासाहेब ठाकरे की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब दर्शक इंटरनेट पर तरह-तरह के रिस्पोंस देने लगे हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि ट्रेलर को देखने के बाद सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Censor Board of Film Certification) ने इसके कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है.

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के 4 डायलॉग्स और 2 सीन्स पर सवाल उठाते हुए इसमें बदलाव करने को कहा है. सेंसर बोर्ड के इस आदेश के बाद संजय राउत ने कहा कि वो कानून का पालन करते हुए इस फिल्म का मुद्दा सीबीएफसी के साथ सुलझाएंगे.

आपको बता दें कि अपने बेबाक भाषण और साहसी छवि के लिए मशहूर बालासाहेब ठाकरे का इस फिल्म में कुछ सीन्स है जहां वो बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) को लेकर भी बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. इन सीन्स को लेकर ही सेंसर ने आपत्ति जताई है.

फिल्म 'ठाकरे' के ट्रेलर लॉन्च पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: File Photo)

इसपर संजय राउत ने न्यूज 18 से कहा, "बालासाहेब एक विवादित शख्स थे लेकिन उनके विचारों ने देश को नई राह दिखाई. बालासाहेब की फिल्म भी कुछ ऐसी ही है. हम इस फिल्म के माध्यम से आपको बताएंगे कि वो कैसे थे. ये कोई प्रेम कहानी नहीं है. इसमें कोई कट्स और बदलाव नहीं होंगे."

संजय राउत के इस बयान से ये बात साफ हो गई है कि इस फिल्म को लेकर वो उनके और सेंसर बोर्ड के बीच तनातनी शुरू हो गई है. अब इस मसले का क्या हल सामने आता है, ये तो आनेवाला वक्त ही बता पाएगा.

ये भी पढ़ें: Thackeray Official Trailer: बालासाहेब ठाकरे जैसा दमखम दिखाते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, दमदार है उनका अंदाज

फिल्म 'ठाकरे' को अभिजित पानसे ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है.