Close
Search

करणी सेना की तरफ से आर्टिकल 15 को मिल रही धमकियों पर बोले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

करणी सेना द्वारा आर्टिकल 15 का विरोध किए जाने की खबर के बाद अब फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे विरोध से फिल्म मेकिंग के कल्चर पर असर पड़ेगा.

मनोरंजन Harshvardhan Pathak|
करणी सेना की तरफ से आर्टिकल 15 को मिल रही धमकियों पर बोले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
अनुभव सिन्हा (Image Credit: Instagram)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर (Film Trailer) आने के बाद से ही कई लोग फिल्म को एक विशेष वर्ग के खिलाफ बता रहे हैं. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई की करणी सेना (Karni Sena) इस फिल्म का विरोध कर रही है. ऐसे में उन्होंने धमकी दी है कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. जिसके बाद अब फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का रिएक्शन सामने आया है.

टाइम्स नाउ से बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना को किसी एक फिल्witter">

मनोरंजन Harshvardhan Pathak|
करणी सेना की तरफ से आर्टिकल 15 को मिल रही धमकियों पर बोले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
अनुभव सिन्हा (Image Credit: Instagram)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर (Film Trailer) आने के बाद से ही कई लोग फिल्म को एक विशेष वर्ग के खिलाफ बता रहे हैं. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई की करणी सेना (Karni Sena) इस फिल्म का विरोध कर रही है. ऐसे में उन्होंने धमकी दी है कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. जिसके बाद अब फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का रिएक्शन सामने आया है.

टाइम्स नाउ से बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना को किसी एक फिल्म पर बैन लगाने के बजाए फिल्म मेकिंग की संस्कृति पर ही बैन लगा देना चाहिए. इस फिल्म को वो ब्राह्मणों के खिलाफ माने ऐसी कोई वजह ही नहीं है. कुछ समय पहले ये एक फिल्म राजपूतों के खिलाफ कह रहे थे. ये सभी इज्जतदार परिवार से आते हैं. इन्हें फिल्मों पर इस तरह से टैग नहीं लगाना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa) on

आगे बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना ने बातचीत के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है. हिंसा और धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी बातें फिल्म मेकिंग के कल्चर पर बड़ा असर डालती हैं.

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम रोल में नजर आएंगे. अनुभव सिन्हा और जी स्टूडियोज ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot