VIDEO: 'मैं कैराना की सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं, मुझे ओवैसी जीजा कहकर बुलाएंगे.. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शेयर किया विवादित वीडियो
Credit-(X,@nedricknews)

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: करणी सेना का विवादों से गहरा नाता रहा है. आएं दिन सेना के कार्यकर्ता और नेता कही न खाई विवाद करते हुए दिखाई देते है. अब इसी करणी सेना के मुरादाबाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने एक विवादित वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस टिप्पणी को पोस्ट भी किया और इसके बाद इन महाशय ने उसका वीडियो भी डाला. जब विवाद बढ़ने लगा तो इन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया. राणा ने वीडियो में कहा कि मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं. इसके बाद कहा बशर्ते असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे.

राणा ने कहा कि वह हिंदू ही रहेंगे और टीका लगाएंगे क्योंकि उन्हें यहीं रहना है, हिंदू-मुस्लिम भाई बनकर.उन्होंने कहा कि उन्हें निकाह कबूल है. इस पोस्ट के बाद इनकी काफी आलोचना भी हुई. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:MP: इंदौर में भगवा रंग के नैपकिन को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां मैनेजर को धमकी दी, देखें वायरल वीडियो

महिला सांसद पर विवादित पोस्ट

निकाह की पेशकश और 'जीजा' बुलाने की शर्त

अपने वायरल वीडियो में राणा ने दावा किया कि वह इकरा हसन से निकाह करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त रखी कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें'जीजा'कहकर बुलाएं. उन्होंने कहा कि वह हिंदू धर्म में ही रहेंगे और माथे पर टीका भी लगाएंगे, लेकिन दोनों समुदायों को साथ रहना चाहिए.

महिला सांसद पर की अभद्र  टिप्पणी

करणी सेना के उपाध्यक्ष राणा ने एक महिला सांसद पर बहुत बेहूदा टिप्पणी की है और उनका अपमान किया है. इस पोस्ट के बाद विपक्ष के सभी नेताओं ने इस करणी सेना के नेता का विरोध किया है.इस वीडियो और पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आलोचना की. लगभग 200 से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आने के बाद योगेंद्र राणा ने अपना वीडियो और पोस्ट डिलीट कर दिया.हालांकि, तब तक यह वायरल हो चुका था और विरोध के स्वर तेज़ हो चुके थे.