Swami Prasad Maurya Slapped: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को उस समय माहौल गरमा गया जब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की कोशिश की गई. यह घटना तब हुई जब मौर्य लखनऊ से फतेहपुर जा रहे थे और रास्ते में रायबरेली के गोल चौराहे पर उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे थे.
हुआ यूँ कि समर्थक उन्हें फूल-माला पहना रहे थे. इसी बीच एक युवक माला पहनाने के बहाने आगे आया और उसने अचानक पीछे से मौर्य को थप्पड़ मार दिया. यह देखते ही मौर्य के समर्थक भड़क गए. उन्होंने हमला करने वाले युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने लात-घूंसों और डंडों से युवक को बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
उत्तर प्रदेश –
जिला रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को एक शख्स ने माला पहनाई, फिर थप्पड़ मारा। कार्यकर्ताओं ने दौड़कर उसे पकड़ा और पिटाई की। pic.twitter.com/HSFglypt1Q
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 6, 2025
मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उस युवक को गुस्साई भीड़ से बचाया और अपनी हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले युवक का संबंध करणी सेना से बताया जा रहा है, हालांकि संगठन की तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
मुख्य बातें
- माला पहनाने के बहाने एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया.
- नाराज समर्थकों ने हमलावर युवक की जमकर पिटाई की.
- पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से बचाया.
इस घटना पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "ये सरकारी गुंडे हैं, करणी सेना के लोग हैं."
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा और विवादों में रहते हैं. उन पर पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल हमलावर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.













QuickLY