मुंबई की मेट्रो सेवा (Mumbai Metro) से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने मेट्रो रेल सेवाओं की जमकर प्रशंसा की और लोगों को बताया कि आज के समय में ये कितनी महत्वपूर्ण है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बताया कि किस तरह से इमरजेंसी के दौरान उनके दोस्त के लिए मेट्रो सेवा कारगार साबित हुई.
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, "मेडिकल इमरजेंसी में फंसे मेरे एक दोस्त ने कार की बजाय मुंबई मेट्रो से यात्रा करने का फैसला किया. वो काफी प्रभावित और खुश होकर वापस लौटा. उसने कहा कि ये सबसे तेज, सुविधाजनक और बेहतरीन है." इसी के साथ बिग बी ने लिखा, "ये प्रदुषण का उपाय है, और भी ज्यादा पेड़ लगाए..मैंने अपने गार्डन में पेड़ लगाया है..क्या आपने ये काम किया?"
T 3290 - Friend of mine had a medical emergency, decided to take METRO instead of his car .. came back very impressed .. said was faster, convenient and most efficient .. 👍
Solution for Pollution ..
Grow more trees .. I did in my garden .. have you ❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 17, 2019
अमिताभ बच्चन की तरफ से ये ट्वीट पढ़कर मुंबई मेट्रो की सोशल मीडिया टीम ने भी जवाब देते हुए लिखा, "आपातकालीन स्थिति में आपका दोस्त हमारी सेवाओं पर निर्भर हो सका, ये बात जानकर खुशी हुई. मुंबईकरों के साथ इस अनुभव को शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद."
We are really glad that your friend could rely on Metro in an urgent situation. And thank you so much for sharing this experience with Mumbaikars. #HaveANiceDay
— Mumbai Metro (@MumMetro) September 17, 2019
आपको बता दें कि बिग बी (Big B) इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) को होस्ट करने में व्यस्त हैं.
इसी के साथ उनकी उनकी तेलुगू फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म में वो चिरंजीवी, विजय सेतुपति और तमन्ना भाटिया ने भी काम किया है.