Republic Day 2020: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहद स्पेशल वीडियो शेयर किया है. बिग बी (Big B) ने विकलांग लोगों के साथ मिलाकर राष्ट्रगान (National Anthem) गाते हुए एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट किया है जिसे उन्होंने आज गणतंत्र दिवस के स्पेशल मौके पर रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बी सफेद सूट पेंट में सभी के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें: Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो मैसेज, कहा- हम देश नहीं बिखरने देंगे, बिग बी ने भी किया विश
बिग बी ने वीडियो को फेसबुक शेयर करते हुए लिखा, "मेरा अभिमान, मेरा राष्ट्र, और गणतंत्र दिवस..विकलांग बच्चों के साथ राष्ट्रगीत...कुछ बोल नहीं सकते कुछ सुन नहीं सकते..इनके साथ गाकर मैं बेहद गर्व और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."
सोशल मीडिया पर बिग बी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बी के आलवा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी आज अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है.
Nothing beautiful happens without struggle. Let’s remember the struggle that gave us this beautiful day and celebrate both. #HappyRepublicDay to all. pic.twitter.com/d8cXzIhBj1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2020
शाहरुख ने फोटो शेयर करके कैप्शन दिया, "बिना संघर्ष के कोई भी खूबसूरत चीज नहीं मिलती. उस संघर्ष को याद करें जिसनें हमें ये खूबसूरत दिन दिया और इन दोनों का जश्न मनाएं. #हैप्पीरिपब्लिकडे सभी को."