सूरत कोचिंग अग्निकांड: दर्दनाक हादसे पर बोले अमिताभ बच्चन- 'इस दुख को भुलाया नहीं जा सकता'
सूरत अग्निकांड और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

गुजरात स्थित सूरत के तक्षशीला कॉम्पलेक्स (Takshashila Complex, Surat) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग के चलते कोचिंग के छात्र समेत कई लोग कॉप्लेक्स में फंस गए. आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि लोगों को कॉम्प्लेक्स की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग (fire brigade) की गाड़ियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया लेकिन तब तक 10 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई.

इस हादसे के चलते अब पूरे देश में शोक का माहोल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस हादसे पर अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर कहा कि गुजरात सरकार (Gujarat Government) बचाव कार्य में पूरी तरह से लोगों की मदद कर रही है.अब बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस हादसे अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकोण के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) : सूरत में भयावह हादसा.भीषण आग और इसमें फंसे 14-17 साल के बच्चे खुदको बचाने के लिए कॉम्प्लेक्स की ईमारत से कूद रहे हैं. इस दर्द को बयां नहीं किया जा सकता. मेरी प्रार्थनाएं."

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) : शिकार हुए लोगों के परिवार वालों के साथ हमारी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले. ये दर्दनाक है. हमारे अपनी सुरक्षा और इसके कानून को लेकर और ध्यान देना होगा. कड़े कानून का पालन करना होगा.."

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) : सूरत अग्निकांड के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. दर्दनाक. प्रार्थनाएं."

सोनू सूद (Sonu Sood) : सूरत अग्निकांड के बारे में सुनकर बहुत दुख होता है. अनमोल छोटी जिंदगियां खो गईं. बेहद दर्दनाक!!! जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया उनके साथ हमारी संवेदनाएं."

आपको बता दें कि आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. दमकल विभाग की 18 गाड़ियां यहां पहंचाई गई और बचाव कार्य शुरू किया गया. लेकिन आग काफी भीषण थी और कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया गया.