अमिताभ बच्चन का शॉकिंग खुलासा, KBC के दौरान हुई थी ये घातक बीमारी
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10' में अहमदाबाद से आईं काजल पटेल ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले सही जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई. हालांकि वो यहां हॉट सीट पर ज्यादा वक्त नहीं टिक पाईं और 6 लाख 40 हजार रूपए जीतकर आउट हो गईं. शो पर काजल से सवाल-जवाब के दौरान बिग बी ने बताया कि वो भी कभी टीबी की बीमारी से पीड़ित थे. दरअसल, यहां काजल से टीबी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसे लेकर बिग बी अपनी जिंदगी से जुड़ी एक अनसुनी बात बताई.

उन्होंने बताया कि साल 2000 के केबीसी के शुरूआती दिनों में वो रीढ़ की हड्डी के टीबी सी पीड़ित थे. इसमें उन्होंने काफी दर्ज सहन करना पड़ता था. बिग बी बताया कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि थकान के कारण उन्हें बैठने में दर्द महसूस होता था लेकिन जब बाद में उन्हें इस बीमारी का पता चला तो वो दंग रह गए. उन्होंने सही समय पर इसका इलाज करवाया और इससे मुक्ति पाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ✍🏻Lakshana📚 (@lakshanarupani) on

बिग बी ने कहा कि वो टीबी के सर्वाइवर रह चुके हैं और इसलिए उन्होंने ठान ली थी कि वो इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. बात करें फिल्मों की तो वो हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आए थे.