असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये महानायक अमिताभ बच्चन, दान किये इतने पैसे
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

असम (Assam) में आए बाढ़ के चलते वहां तबाही का मंजर है. प्रकृति के इस कहर के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ऐसे में देशभर से लोग असम के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. बॉलीवुड से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा था कि वो असम मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) और काजीरंगा बचाव कार्य (Kaziranga Rescue) के लिए एक-एक करोड़ रूपए का दान देंगे.

अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी असम मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रूपए दान की घोषणा की है. बिग बी इस मदद के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने ट्विटर के जरिए उन्हें धन्यवाद कहा.

सर्बानंद सोनोवाल के इस ट्वीट का बिग बी ने जवाब देते हुए लोगों से अपील की और कहा कि वो ही आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाएं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "असं तकलीफ में है...बाढ़ ने काफी नुक्सान पहुंचाया है. हमारे भाइयों और बहनों के लिए रक्षा का इंतजाम करें. उदार होकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान करें. मैं किया...क्या आपने किया?"

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले बिग बी (Big B) ने पुलवामा (Pulwama) में शहीद सैनिकों के परिवारवालों को आर्थिक सहायता पहुंचाई थी. इसके अलावा उन्होंने बिहार के किसानों को आर्थिक सहायता देते हुए कर्जमुक्ति में उनकी मदद की थी.