पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन की खबर के बाद से ही पूरे देश में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के तमाम सितारें भी बीजेपी (BJP) की इस कद्दावर नेता के जाने से गमगीन दिखाई दिए. सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के जय और वीरू की जोड़ी भी सुषमा स्वराज के चले से बेहद दुखी हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बाद एक कई ट्वीट करके अपना दर्द सामने रखा तो वहीं धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उन्हें छोटी बहन बताते हुए उनकी आत्मा के शांति की अपील की.
ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज संग अपनी कई तस्वीरें शेयर करते लिखा कि 'एक अत्यंत दुखद समाचार, एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता. आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.’ यह भी पढ़े: पाकिस्तानी से भारतीय बने सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज को बताया अपनी मां, किया ये इमोशनल ट्वीट
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
तो वहीं धर्मेंद्र ने लिखा कि ‘अनाड़ी सियासत दान कह कर , सीने से लगा लेतीं थीं मुझे . सुषमा जी , दुनिया भर की चहेती , भारत की महान नेता मेरी छोटी बहन बहुत याद आएंगी आप !!! भगवान , आप की आत्मा को शान्ति दे.’
अनाड़ी सियासत दान कह कर , सीने से लगा लेतीं थीं मुझे . सुषमा जी , दुनियाँ भर की चहेती , भारत की महान नेता मेरी छोटी बहन बहुत याद आएँ गी आप !!! भगवान , आप की आत्मा को शान्ति दे। 🙏 pic.twitter.com/7eOlCVLDwB
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 7, 2019
दरअसल कल सुषमा स्वराज को सीने में दर्द के चलते एम्स (AIMS) में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद खबर आई की उनका निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था.